Amazon se earning kaise kare? - मोबाइल से।
दोस्तों ऑनलाइन शॉपिंग की जब बात आती है तोह Amazon का नाम सबसे पहले आता है। और Amazon के बारे में आज सभी लोग जानते है, लेकिन बहुत से लोग सोचते है की की online shopping करना काफी महंगा होता है। लेकिन अगर मैं आपको कहु की आप लोग Amazon से हज़ारो लाखो रुपय कमा सकते है और फ्री में शॉपिंग भी कर सकते हो। जी है दोस्तों ऐसा ही है और Amazon se earning kaise kare ? इसके लिए आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना है।
![]() |
Amazon se earning kaise kare |
दोस्तों वैसे देखा जाये तोह ये ,तोह सभी जानते है की Amazon से शॉपिंग करने के लिए पैसे pay करने होते है। परन्तु Amazon वालो ने ऐसी तकनीक भी जारी कर रखी है की लोग भी Amazon से पैसे कमा सकते है।
![]() |
Benefits of Amazon Associate |
एक तरीका तोह ये है की सीधा एक Seller के रूप में रजिस्ट्रेशन करके अपना सामान Amazon पर बेच कर पैसा कामना,परन्तु ये उनलोगो के लिए सही है जिनके पास अपनी कोई शॉप है या फैक्ट्री है,लेकिन दोस्तों मै आपको इससे भी अलग तरिके के बारे में बताने जा रहा हूँ,जिसमे न तोह आपकी कोई शॉप होना जरूरी है न ही कोई फैक्ट्री होना जरूरी है।
उदाहरण के लिए ध्यान दीजिये,
Amazon se earning kaise kare
अगर आपकी एक शॉप है और काफी अच्छी चलती है। मतलब की लोग आते है और सामान खरीद कर ले कर जाते है ,परन्तु अगर आपके बगल मै ही एक और शॉप और Open है जाये और आपकी सेल कम हो जाये जिससे आपको तोह नकुसान होना शुरू है जायेगा ,तोह नुकसान से बचने के लिए आप कुछ लोगो को रख या बोल सकते है जो की Customer को आपके सामान के बारे मै बताएंगे और वो Customer पसंद आ गया तोह जरूर खरीदेगा। जिससे की उस Customer को लाने वाले को कमिशन मिलेगा,कस्टमर को सामान मिल गया ,शॉप वाले का सामान बिक गया और बिचोलिये को commission मिल गयी उसकी भी earning हो गयी।
![]() |
Amazon associate |
दोस्तों ये बहुत अच्छा है क्योंकि, मान लीजिये की Bkay को एक मोबाइल खरीदना है और जब वो मन बना लेता है की उसने कौन सा मोबाइल खरीदना है तो वो किसी न किसी दुकान से खरीदेगा ही इसलिए अगर आप Bkay को सिर्फ इतना बता दे की जो फ़ोन वो खरीदना चाहता है वो इस दुकान से ले लीजिये इससे Bkay को कोई नुकसान भी नहीं होगा और आपको Commission भी मिल
जाएगी और Bkay को मोबाइल भी मिल जायेगा।
अब यही काम आपको online यानि Internet पर करना है जिसे Affiliate Marketing कहते है और आपको भी Amazon पर Affiliate Marketing के help से लाखो रुपए कमा सकते है। वो भी अपने मोबाइल फ़ोन से।
यह भी पढ़े :
Google Search Me Apna Photo Kaise add kare ?
दोस्तों अगर आप लोग भी Amazon Affiliate Program से पैसा कमाना चाहते है तो सबसे पहले आपको Affiliate Program से जुड़ना होगा जिसका नाम है Amazon Associate
Amazon Associate क्या है ?
Amazon Associate एक Affiliate program है जो की Amazon के द्वारा चलाया जाता है और इसके लिए आपको बस इसके वेबसाइट पर जा कर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा और जब आपका Account Create हो जायेगा तो इसके बाद आपको Amazon की साइट पर लॉगिन करना है और Products को शेयर करना है ,और जो कोई भी आपके द्वारा शेयर किये हुए लिंक से Amazon की साइट पर आएगा और कुछ भी सामान खरीदेगा तोह आपको उसके लिए Amazon से कमीशन मिलेगी,
![]() |
Amazon Associate |
Amazon se earning kaise kare - मोबाइल से।
Mobile से शेयर करने का आसान तरीका।
दोस्तों आपको उसी ईमेल ईद से Amazon की साइट या Amazon App मै लॉगिन होना है जिससे की Amazon Associate का अकाउंट बनाया है। तोह आपने करना क्या है Mobile मै लॉगिन करके किसी भी प्रोडक्ट जिसको भी आप सेल करवाना चाहते है। उस पर क्लिक करके उसके डिटेल्स ओपन कर लीजिये और प्रोडक्ट की फोटो के Right साइड मै शेयर का बटन दिया होता है जिस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक Pop Up window ओपन होगी जिसमें आपको अपनी Amazon Associate id से क्लिक करके शेयर लिंक को कॉपी कर लेना है और उस लिंक को शेयर करना है अपने फ्रेंड्स और Social media sites पर।
![]() |
Product share link |
लेकिन अगर आप Amazon की site से प्रोडक्ट्स को शेयर करना चाहते है तोह आपको उसके लिए लिंक को पहले Generate करना होगा उसके बाद उसको शेयर कर सकते है परन्तु अब Amazon कंपनी ने Amazon App मै ये Feature New add किया है की आप सीधा App से प्रोडक्ट को शेयर कर सकते है जैसा की Pic 4. दिखाया गया है। ये बहुत है आसान है गया है अब।
Affiliate Marketing का फायदा :-
आपके शेयर करने के बाद अगर कोई Amazon के वेबसाइट पर आता है और आपके द्वारा शेयर किआ गया प्रोडक्ट न खरीद कर कुछ भी खरीदता है तो भी आपको Commission के रूप में कुछ पैसा जरुर मिलेगा | मान लीजिये आपने कोई Mobile Phone शेयर किया था और जब कोई उस URL के जरिये Amazon के वेबसाइट पर आया और फिर उसके मन में आया की मोबाइल फ़ोन के बदले कोई TV या कोई और सामान खरीद लेता तो जो भी समान खरीदेंगा वो भी तो आपके कारण ही खरीदेंगा इसलिए Amazon आपको पैसा देगा
Affiliate Marketing Se earning Kaise kare ?
ध्यान देने योग्य बातें :-
- सबसे पहले Amazon की साइट पर अकाउंट बनाना है।
- उसके बाद Amazon Associate के लिए Signup करे उसी ID से जिससे Amazon पर अकाउंट बनाया है।
- उसके बाद Mobile App से Login करके आप जितने चाहे उतने products Links शेयर कर सकते है।
- लिंक्स को आप Facebook ,You Tube ,Instagram ,और अन्य Social Media sites पर शेयर कर सकते है।
तोह दोस्तों आशा करता हूँ की मेरी ये पोस्ट Amazon Se earning Kaise kare ? आपको अच्छी लगी होगी तोह प्लीज इसको अपने दोस्तों में जरूर शेयर करे और Comment बॉक्स में अपना कमेंट जरूर दे।