Blogger or WordPress konsa achha hai ?
दोस्तों अगर आप जानना चाहते है की Blogger Or WordPress me se konsa achha है तोह आप लोग ने बिलकुल सही पोस्ट पर क्लिक किया है इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको ये अच्छे से समझ में आ जायेगा की दोनों में से किस पर blog बना कर आप अपनी blogging लाइन शुरू कर सकते है।
![]() |
Blogger V/S Wordpress |
दोस्तों अगर online पैसे कमाने की बात आती है तोह जो सबसे सस्ता और जल्दी से सिख कर शुरू किआ जा सकता है वो है BLOG दोस्तों Blogging बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरू की जा सकती है और इंटरनेट पर आपको बहुत सी ऐसी साइट्स मिल जाएंगी जैसे Blogger ,WordPress ,Tumblr जहां पर आप ब्लॉग बना कर ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है और इन साइट्स में से आपको किस पर ब्लॉग बनाना चाहिए।
Blogger or WordPress me से konsa achha hai ?
दोस्तों वैसे तोह आपके पास बहुत से प्लेटफार्म उपलब्ध है इंटरनेट पर जहां पर आप ब्लॉग शुरू कर सकते है ,परन्तु जब बात हो की आपको बड़े लेवल पर तो blogging की दुनिया के दो ही दिग्गज है वो है Blogger और WordPress तोह दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में इन दोनों पर ही बात करेंगे की दोनों में से किस पर आपको क्या क्या मिलता है और आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आसानी से ये सुनिश्चित कर पाएंगे की Blogger और WordPress - कौन सा अच्छा है ?
![]() |
Platform for Blogging Sites |
यह भी पढ़े :-
Blog Kaise Banaye - ब्लॉग कैसे बनाये पूरी जानकारी।
Blogger or WordPress me se konsa achha है। दोस्तों आपको ये decide करने के लिए इस पोस्ट को पूरा पड़ना है ताकि एक छोटा सा भी Point मिस ना हो और आप सही प्लेटफार्म चुने। तोह दोस्तों सबसे पहले बात करते है।
![]() |
Blogger and Wordpress Deference Points |
1.पैसे की -
Blogger .com पर अगर आप ब्लॉग बनाते ही तोह आपको किस को कोई पैसा नहीं देना ,ना कोई डोमेन का पैसा ना ही किस होस्टिंग का पैसा क्योकि Blogger गूगल का ही एक प्लेटफार्म है। तोह Google अपने sub डोमेन के साथ फ्री होस्टिंग भी देता है।
![]() |
how much invest in blog |
WordPress .com भी ब्लोगेर की तरह फ्री है यहाँ पर भी आपको फ्री ब्लॉग बनाने के लिए प्लेटफार्म मिल जायेगा ,परन्तु Wordpress .org इसकी एक और साइट है जिस पर आप Paid ब्लॉग भी बना सकते है। और मैं आपको ऐसी के बारे में बता रहा हूँ। इसके लिए आपको किसी भी कंपनी की वेब होस्टिंग खरीद कर आप उसके cPanel में अपनी वर्ड प्रेस प्रोफाइल इनस्टॉल कर लेनी है।उसके बाद आप आसानी से उसको उसे कर सकते है।जबकि blogger में आपको ऐसा कुछ नहीं करना पड़ेगा।
Blogger or WordPress me se konsa achha h?
2.सिक्योरिटी और अपडेट्स :-
Blogger .Com -दोस्तों ब्लॉगर मैंने आपको पहले ही बताया है की ये Google के द्वारा ही प्रोवाइड किया गया है तोह इसमें आपको बलोह Security की कोई चिंता करने की कोई जरूरत नहीं होगी क्योंकि Google है ना वो सब देख लेता है ,आपको बस पोस्ट डालते जाना है। और शेयर करते जाना है।लेकिन दोस्तों इस में ये दिक्क्त रहती है की इसमें कोई भी updates नहीं आता कबि कोई 4 या 5 साल बाद कोई आ गया तोह आ गया नहीं तोह बस आपको जैसा चल रहा है वैसा ही चलते रहिये।
![]() |
internet security system |
WordPress .Org :-जैसा की मैं आपको बता चूका हूँ की इसमें आपको वेब होस्टिंग खरीदनी होती है तोह आप इसमें सेल्फ होस्टेड होते है सब कण्ट्रोल आपके हाथ में होते है। और इसकी Security भी आपको खुद देखनी होती है की आपका ब्लॉग इंटरनेट की दुनिया में हैकर से हैक ना हो जाये। तोह उसके लिए आपको अलग से Web security Program लेने होते है। और जैसे जैसे टेकनोलॉजी में कोई चेंज आता है तोह इसमें Updates आते रहते है। साथ की साथ आप अपने ब्लॉग में भी वो चंगेस अप्लाई कर सकते है।
3. Customization and Settings :-
Blogger .com पर आप Free में ब्लॉग बनाते है तोह आप ज्यादा कुछ चेंज इसमें नहीं कर सकते आप बस या तोह अपने ब्लॉग की Theme चेंज कर सकते है या फिर अलग से किसी भी इतर साइट का टेम्पलेट भी आप इसमें Install कर सकते है इसमें दिक्क्त यही है बस की आपको ज्यादा कुछ इस्तेमाल करने को नहीं मिलता है।
WordPress.Org:- दोस्तों दूसरी और वर्डप्रेस है जिस पर कुछ भी संभव है मत्लबब की आप इस पर कैसी भी साइट बना सकते है। Olx ,Flipcart .Amazon जैसी साइट भी आप आसानी से बना सकते हो। सब कण्ट्रोल आपके हाथ में होता है। आप जो चाहे जैसा चाहे वैसा feature अपनी साइट में ऐड कर सकते है।और नई टेकनोलॉजी के साथ साथ छागेस भी आप अप्लाई कर सकते है। साथ ही साथ आप एक्स्ट्रा Plugins भी ऐड करके अपने ब्लॉग या साइट को rank करवा सकते है। तोह समझ गए ना आप की Wordpress कितना फायदेमंद हो सकता है।
4. दोनों का भविष्य:-
Blogger ;- दोस्तों Blogger का प्लेटफार्म आपको गूगल के द्वारा दिया जाता है जो की आपको फ्री में दिया जाता है और वो गूगल की मर्ज़ी ही जब तक चाहे वो फ्री में दे और कभी भी उस सर्विस को बंद करदे मतलब सब कुछ गूगल के हाथ में है जब तक फ्री चल रहा है सब ठीक है। वो गूगल की मर्ज़ी है जब तक फ्री देना होगा वो देगा।
WordPress .Org :- दोस्तों देखा जाए तोह Wordpress में ये facility रहती है की आप जब चाहो अपनी होस्टिंग कंपनी चेंज कर सकते है क्योंकि अपने पैसे में लेनी होती है तोह जिसकी सर्विस अच्छी होगी आप उस की वेब होस्टिंग खरीद सकते है और होस्टिंग बदल सकते है।और अपनी फाइल्स को भी आसानी से transfer कर सकते है।
Blogger or WordPress me se konsa achha hai ?
5. कंट्रोलिंग और हैंडलिंग :-
Blogger आपको बस एक कण्ट्रोल मिलेगा की आप अपने ब्लॉग का सिर्फ Template चेंज कर सकते है ,या फिर इमेज या वीडियो अपलोड कर सकते है ,इसके इलावा आप इस पर ना तो PDF और ना ही कोई APK फाइल अपलोड कर सकते है।है ये जरूर है की Blogger का एडिटिंग Option बहुत आसानी से उसे कर सकते है Wordpress को समझने में थोड़ा टाइम लगता है। रही WordPress की बात तोह इसमें सारे कण्ट्रोल आपके हाथ में होते है आप कुछ भी कर सकते है। कोई भी कैसी भी फाइल आप Wordpress पर अपलोड कर सकते है। और Wordpress पर आप अपने काम को आसान बनाने के लिए एक्स्ट्रा फीचर्स भी आसानी से Add कर सकते हो।
परिणाम और मेरी राय :-
Blogger Or WordPress me se konsa achha hai ? दोस्तों में यही कहना चाहूंगा की अगर आप ब्लॉगर बनना चाहते हो और शुरू में आप यही सोचोगे की फ्री से ही Start करना चाहिए। दोस्तों आपकी बात सही है की आपको अगर आप को इस फील्ड की नॉलेज कम है तोह आप ब्लॉगर पर जा सकते है। परन्तु दोस्तों अगर आप 1500 - 2000 रुपए लगा कर जिसको आप इन्वेस्टमेंट के तोर पर लगा कर और एक साल के अंदर अच्छी मेहनत करते हो तोह आप जल्दी ही 30 - 40 हज़ार रुपए कमाने लग जाओगे,
![]() |
blog platform selection |
दोस्तों Blogger or WordPress me se konsa achha hai ? जानकारी अच्छी लगे तोह प्लीज इसको शेयर जरूर कीजिएगा और अन्य कोई जानकारी ब्लॉग से रिलेटेड चाहिए तोह प्लीज कमेंट...
Thanks 4 this information
ReplyDelete