KWID Car Clock's Settings - कैसे करे।

KWID Car Clock's time Settings - कैसे सेट करे।  

क्विड गाडी की Clock टाइम को सेट करने के लिए आपको टेक्नोमीटर के बीच में दिए गए बटन को दबाना है ,2-3 बार प्रेस करने के बाद जब क्लॉक पर आ जाये


KWID Car Clock's time Settings
Kwid car Tachometer

 तोह बटन को 1-2 Sec के लिए प्रेस कीजिये ऐसा करने से Clock टाइम ब्लिंक करने लगा जायेगा और अब आप उसको सेट कर सकते है। उसके बाद जब Hour सेट हो जाये तोह बटन को प्रेस करना 1-2 Sec के लिए रुक जाये ,जैसे ही Clock में Mint साइड ब्लिंक करने लगेगी तोह आप मिनट भी सेट कर सकते है। और जब दोनों सेट हो जाये तोह ऐसे ही छोड़ दीजिये। टेक्नोमीटर आपने आप एवरेज पर आ कर रुक जायेगा।


Kwid Car Clock's time Settings - कैसे सेट करे। 


यह भी पढ़ें। 

1.KWID गाडी के म्यूजिक सिस्टम की वॉल्यूम सेटिंग्स।


 तोह बस दोस्तों आपको इतना सा ही करना है। और आपकी Kwid कार की क्लॉक का टाइम सेट हो जायगा। 

इस जानकारी को live देखने के लिए निचे दिए गए  Video लिंक पर क्लिक करे। 




धन्यवाद दोस्तों अगर आपको KWID Car Clock's Settings - कैसे करे।जानकारी अच्छी लगी हो तोह कमेंट एंड शेयर जरूर कीजियेगा। 



Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.