Kwid Music System's Settings - वॉल्यूम सेटिंग्स।

Kwid Music System's Settings - KWID गाडी

 के म्यूजिक सिस्टम की वॉल्यूम सेटिंग्स। 

Kwid Music System's Settings
Kwid Car Music system


दोस्तों क्विड गाडी के म्यूजिक सिस्टम की वॉल्यूम सेटिंग के लिए आपको वॉल्यूम बटन को एक बार प्रेस करना है। जिससे की म्यूजिक सिस्टम ऑन हो जायेगा फिर अपने कोई भी अपने पसंद का Song प्ले कर लेना है।  जिसमे यूज़ किआ हुआ बेस और ट्रेब्ले आपको अच्छा लगता हो और आपको पता हो की सांग में कहाँ पर कितना बेस होना चाहिए। 


1. अब आपको वॉल्यूम वाले बटन को 1-2 Sec के लिए दबा के रखना है ,जिससे की म्यूजिक सिस्टम की सेटिंग्स खुल जाएँगी जैसे की बेस,ट्रिब्लर और किस तरफ के स्पीकर से कितनी आवाज़ आनी चाहिए।

2. अब आपको अगर बेस की सेटिंग करनी है तोह वॉल्यूम बटन को घुमाओ और जैसे ही म्यूजिक सिस्टम की स्क्रीन में बेस लिखा हुआ आता है तोह तोह आपको वहा रुक जाना है और वॉल्यूम बटन को फिरसे 1-2 Sec के लये दबाना है फिर आपके सामने म्यूजिक सिस्टम की स्क्रीन पर वॉल्यूम लाइन्स आ जाएँगी जिसको आप 1 -7 तक सेट कर सकते है।


3. ऐसे ही आपको अगर Trible की सेटिंग करनी है तोह बटन को 1-2 Sec के लिए दबाओ और जैसे ही सेटिंग खुल जाये बटन को घुमाओ और Trible आने पर रोक लो ,फिर 1-2 Sec दबाओ और वॉल्यूम लाइन को 1 - 7 तक अपनी पसंद के अनुसार सेट करलो। ऐसे ही आपने किस स्पीकर में कितनी आवाज़ आनी चाइये सेट कर लेनी है। 

Kwid Music System's Settings - वॉल्यूम सेटिंग्स।


लाइव देखने के लिए आप।  दिए गए वीडियो लिंक पर क्लिक करके वीडियो देख कर भी सिख सकते है। 

धन्यवाद दोस्तों अगर Kwid Music System's Settings - वॉल्यूम सेटिंग्स। जानकारी अच्छी लगी हो तोह प्लीज शेयर और कमेंट जरूर कीजियेगा।   

Tags

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.