UAN Number activation कैसे करें पूरी जानकारी।

UAN Number कैसे Activate करें पूरी जानकारी। 

UAN Number activation
UAN number Activation

EPFO Portal Login:-

दोस्तों सबसे पहले आपको Google Search में टाइप करना है EPFO फिर सबसे पहले वाली साइट पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने एपफओ की साइट ओपन हो जाएगी उसके बाद अपने साइट के मेनू बार में पहले वाले ऑप्शन Services पर क्लिक करके उसमे For Employees पर क्लिक करना है।


UAN Portal Login:-

उसके बाद निचे लेफ्ट साइड में Services में जा के अपने Member UAN / Online Service पर क्लिक करना है जिससे आपके सामने UAN Member e Sewa  पोर्टल ओपन हो जायेगा उसके बाद अपने Right साइड में निचे दिए गए Important  लिंक  में से Activate UAN पर क्लिक कीजिये।

uan activation link
UAN activation Portal

UAN नंबर कैसे Activate करें पूरी जानकारी। 

उसके बाद Next पेज पर अपने अपनी details फिल्ल करनी  है UAN नंबर ,नाम, Date of Birth ,पैन कार्ड ,मोबाइल नंबर और अपनी Email ID उसके बाद Get Authorization Pin पर क्लिक करना है।


member- e -Sewa portal
Member-e-Sewa portal

आपके मोबाइल नंबर पर Pin आएगा उसको Submit करने के बाद कुछ टाइम बाद आपके मोबाइल नंबर पर कन्फर्मेशन SMS आ जाएगा और आपको UAN का Password भी मिल जायेगा जिसको अपने लॉगिन करके चेंज कर लेना है।  तोह दोस्तों ऐसे आपका UAN एक्टिवटे हो जायेगा। 

Related Post:-

online pf kaise nikale - कैसे निकाले पूरी जानकारी


तोह दोस्तों आशा करता हूँ की UAN नंबर कैसे Activate करें पूरी जानकारी। आपको अच्छी लगी होगी तोह प्लीज इसको अपने दोस्तों में शेयर जरूर कीजियेगा और नीचे दी गयी Related posts को भी जरूर पढियेगा। 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.