Fastag recharge or balance check kaise करे ?
हेलो दोस्तों इससे पहले की पोस्ट में हम पढ़ चुके है की Fastag kya h ? और fastag kaise use karte है और इसके साथ साथ Fastag online buy kaise करे। के बारे में भी हम पढ़ चुके है।
![]() |
How to recharge fastag |
अगर आप पहली बार हमारी साइट पर आये हो तो आप Fastag से रिलेटेड पहले की ये पोस्ट नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है।
आज हम इस पोस्ट मैं बात करेंगे की Fastag recharge और Fastag balance check कैसे किया जाता है। दोस्तों अगर आप फास्टैग के बारे में जानते है। की Fastag kya है ? तब तोह ठीक है अगर आप नहीं जानते तोह तोह आपको fastag recharge or balance check से पहले fastag के बारे में जानना जरुरी है।
fastag recharge kaise kare - in hindi
दोस्तों Fastag को रिचार्ज करने के लिए आपको कही भी जाने की जरुरत नहीं है। अगर आप इंटरनेट इस्तेमाल करते है। और Phonepe या Paytm , Google pay आदि use करते है। तोह आप आसानी से अपने Fastag को रिचार्ज कर पाएंगे।
Fastag online recharge
फास्टैग को रिचार्ज करने के लिए आपको Payment app (Paytm , Phonepe ,Google Pay ) के recharge section में जाना है। और fastag रिचार्ज के ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद अपने अपना बैंक select करना है जिस भी bank का आप फास्टैग इस्तेमाल कर रहे है या अपने अपनी गाडी के लिए बनवाया है।
![]() |
Fastag recharge option |
बैंक सेलेक्ट करने के बाद आपको अपने गाडी का RC नंबर डालना है और Confirm पर क्लिक करना है उसके बाद आपको amount डालना है जितने का भी आप रिचार्ज करना चाहते है। और UPI इस्तेमाल करके या wallet से आप रिचार्ज कर पाएंग।
Fastag recharge on Bank Portal
आप fastag को बैंक के फास्टैग पोर्टल में लॉगिन कारक भी रिचार्ज कर सकते है। आपको बैंक के fastag पोर्टल में अपना registered मोबाइल नंबर और Password से लॉगिन करना है अगर आपके पास पासवर्ड नहीं है या आप भूल गए है तोह आप Get OTP पर क्लिक करके OTP दाल कर भी लॉगिन कर सकते है।
![]() |
Fastag bank portal |
उसके बाद आप wallet और Recharge सेक्शन में जा कर Add money पर क्लिक करके रिचार्ज कर सकते है।
Fastag Balance check kaise kare - in hindi
दोस्तों आपको फास्टैग का बैलेंस चेक करने के लिए fastag बैंक पोर्टल पर लॉगिन करना है।और लॉगिन करते ही आपके सामने Dashboard ओपन हो जायेगा जिस में आपको आप fastag का Tag balance और wallet balance दोनों दिखाई देंगे।
![]() |
Fastag Dashboard |
और दूसरा ये की आप जब कभी भी Toll प्लाजा से गुजरोगे तोह आपके Registered मोबाइल नंबर पर एक SMS आता है जिसमे की आपके लास्ट toll plaza पर कितने charges लगे है और कितना बैलेंस अभी बाकी है आपके fastag wallet में लिखा होता है तोह वह से भी प् फास्टैग का बैलेंस चेक कर सकते है।
Fastag Tag balance kya है ?
fastag tag balance ये वो बैलेंस होता है जो की आपके फास्टैग में Security के तोर पर रहता ही है ये minimum 200 rupee तक होता है। अलग अलग बैंक का ये अलग भी हो सकता है। मेरे फास्टैग में इतना ही है।
Benefit of Tag balance
दोस्तों जब कभी भी आपके fastag wallet में toll plaza की Fee से कम Balance रह जाता है तोह Fee का बाकी का amount Tag balance में से कट जाता है।
आइये इसको एक उदाहरण से समझते है।
जब आप रिचार्ज करेंगे तोह मान लीजिये अपने 500 रुपए का रिचार्ज किया तोह उसमे से 40 रुपए tag balance में चले जायेंगे और बाकी के 460 रुपए आपके fastag वॉलेट में जायेंगे।
tag बैलेंस को आप direct toll fee के लिए नहीं इस्तेमाल कर सकते वो सिर्फ जब भी wallet में toll fee से कम बैलेंस होगा तभी इस्तेमाल होगा। टैग बैलेंस के इस्तेमाल करने के लिए Fastag wallet में 10 - 20 minimum बैलेंस होना जरूरी है तभी बाकी के charges tag balance से कट जायेगा।
Related Post :-
1. FasTaG Kya H और Kaise Use Kare ?
2. FasTag Online Buy Kaise Kare - इन हिंदी।
Fastag change kaise करते है ? हम इससे अगली पोस्ट में पढ़ेंगे आशा करता हु की आपको ये जानकारी Fastag recharge अच्छी लगी होगी प्लीज इसको अपने दोस्तों में जरूर शेयर करे।
धन्यवाद।