VPN kya hota hai or VPN ka Fayda Kya hai

 VPN kya hota hai Or VPN ka Fayda Kya hai - इन हिंदी। 

हेलो दोस्तों इससे पहले की पोस्ट मैं मैंने आपके UC browser se earning kaise kare के बारे में  बताया था। जिसमे की Security को लेकर बात हुई थी की इस ब्राउज़र में डाटा चोरी होने का खतरा बना रहता है। तोह आज मैं आपके इस पोस्ट में बताऊंगा की कैसे आप इंटरनेट पर Security में रहते हुए ,इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हो।

What is VPN
VPN kya hota hai Or VPN ka Fayda

आइये बात करते है की  VPN kya hota hai Or VPN ka Fayda Kya hai ?


VPN kya hota hai ?

VPN का मतलब है Virtual Private Network. यानि की एक ऐसा network जिसको की Virtually किसी विशेष के लिए तैयार किया जाता है

 

ये network एक Secure Room की तरह होता है। अगर आप VPN का इस्तेमाल करके इंटरनेट इस्तेमाल करते है तोह ये VPN एक खास network build करता है जिससे की आप Securely internet का इस्तेमाल कर पाएंगे।

 

VPN kya hota hai Or VPN ka Fayda Kya hai ?

दोस्तों अगर आप एक internet यूजर है। तोह आप दिन भर में जो कुछ भी इंटरनेट पर देखते हो या सुनते हो। आपकी कोई activity जो भी इंटरनेट के माध्यम से आप कर रहे हो उन सब पर Govt .और Internet Service provider (ISP ) companies नज़र रखे हुए है।


VPN का इस्तेमाल क्यों किया जाता है ?

अगर आप इंटरनेट पर कुछ ऐसा काम कर रहे है जिसको की आप चाहते है की कोई और ना देख सके। और ऐसी कोई APP या Web site या फिर कोई Game जो की आपकी Country में block हो गयी है। तोह आप VPN की का इस्तेमाल करके ऐसा कर सकते है। उस काम को भी कर सकते है जिसको की आपके इलावा कोई और नहीं देख सकता और Block APP ,Website ,Game को भी चला सकते हो। 


जी बिल्कुल आप VPN का इस्तेमाल कर के Securely अपना काम कर सकते हो। VPN के इस्तेमाल से न तोह आपकी Govt .आपके देख पायेंगी और ना ही ISP Companies आप पर नज़र रखा पायेंगी। 


अभी हाल ही मैं जब Indian Govt ने India में PUBG Game और TikTok जैसी कई apps को ब्लॉक कर दिया था तोह तब बहुत से लोगो ने VPN के इस्तेमाल से ही इन Apps को इस्तेमाल किया था। और PUBG के लिए तोह लोग आज तक VPN का इस्तेमाल करके PUBG Game खेल रहे है।  


VPN ka Fayda Kya hai ?


1. पहली बात तोह ये की आपकी Location को कोई भी ट्रैक नहीं कर पायेगा। 

2. न ही कोई ट्रैक रख पायेगा की अपने कौन कौन सी sites पर visit किया है।

3. Full Security मिलती है जिससे Hacker भी आपका Data नहीं चुरा पाएंगे।
 
4. बिना किसी personal Information को शेयर कि इसको इस्तेमाल कर सकते है

 जिससे की पहचान भी किसी को पता नहीं चलती। और आप Securely Internet का इस्तेमाल कर सकते है। 


Related Post :-


तोह दोस्तों आशा करता हु की आपके दी गयी जानकारी  VPN kya hota hai Or VPN ka Fayda Kya hai ?अच्छे से समझ में आ गयी होगी तोह प्लीज इसको अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करे। और VPN से related कोई सवाल हो तोह नीचे Comment करना न भुल्ले। 


धन्यवाद। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.