Blogger Meaning। Blog Meaning। - पूरी जानकारी इन हिंदी।
दोस्तों हमने लास्ट पोस्ट में बात की थी की कैसे आप Long tail keywords का प्रयोग करके अपने ब्लॉग को रैंक करवा सकते है,लेकिन ब्लॉग को रैंक करवाने के लिए ब्लॉग भी तोह होना चाहिए तोह दोस्तों आज मैं आपको BlogSpot पर फ्री ब्लॉग बनाना सिखाऊंगा ,क्योकि आये दिन आपको सुनने को मिलता ही होगा की Blogger या BlogSpot पर फ्री ब्लॉग बना सकते है तोह blogger और BlogSpot क्या है और free ब्लॉग कैसे बनाया जाता है आज मैं आपको इस पोस्ट मैं बताऊंगा तोह दोस्तों इस पोस्ट Blogger Meaning। Blog Meaning। - पूरी जानकारी इन हिंदी। को पूरा पढ़ने के बाद आप भी आसानी से अपना खुद का ब्लॉग BlogSpot पर बना कर Earning कर सकते है।
![]() |
Blogger Meaning। Blog Meaning। |
Blog क्या है ?
BlogSpot क्या है ?
Blogger Meaning। Blog Meaning। - पूरी जानकारी इन हिंदी।
Blogger.com par Free blog kaise banaye?
- दोस्तों पहले आपको blogger.com पर जाना है।
- Blogger.com पर जाने के बाद आपको लेफ्ट साइड में Create new Blog का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कीजिये
- उसके बाद आपको अपने ब्लॉग के लिए Tittle देना की आपके ब्लॉग का नाम क्या होगा उसके बाद next पर क्लिक क्र देना है।
- अब आपको अपना URL सेलेक्ट करना है अपने ब्लॉग के लिए जो भी अच्छा सा Available URL हो उसको सेलेक्ट करना है।और सबमिट कर देना है। तोह आपका ब्लॉग तैयार हो जाएगा और left साइड में दिए गए options को इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग को Customize कर सकते है।
Blogger Meaning। Blog Meaning। - पूरी जानकारी इन हिंदी।
Blogger और BlogSpot क्या है ?
2 .Subdomain क्या है ?
Blog कितने प्रकार के होते है?
पर्सनल ब्लॉग :-
प्रोफेशनल ब्लॉग :-
दोस्तों इस प्रकार के blog से किसी ना किसी Profession से जुड़े होते है ,ये एजुकेशन से भी रिलेटेड हो सकते है ,मतलब अपने कोई पूरा Course ही blog में लोगो को सीखने के लिए पोस्ट किया है। या कोई भी ऐसी जानकारी जिसको पढ़ कर कर लोग कुछ सीखते है चाहे वो Internet से रिलेटेड हो या YouTube ,Facebook या फिर अन्य किसी भी social साइट्स से रिलेटेड हो या Technology से तोह ऐसे ब्लोग्स को प्रोफेशनल ब्लॉग कहा जाता है। जैसे की मैं भी आपको जानकारी ही दे रहा हु blog के बारे में।
Blogger Meaning। Blog Meaning। - पूरी जानकारी इन हिंदी।
Blogger का फ्यूचर कैसा है ?
दोस्तों ये कहने से की ब्लॉगर का फ्यूचर कैसा है उससे पहले आपको ये जानना होगा की अपने है जिस प्लेटफार्म पर ब्लॉग बना रखा है उसका फ्यूचर कितना secure है ,जी हां दोस्तों आपको ये भी पता होना चाहिए की blogger या WordPress or Free डोमेन या फिर Paid domain इनमे से कौनसा आपको लेना चाहिए और क्यों लेना चाहिए। दोस्तों इनके बारे में पुरे विस्तार से मैंने इस पोस्ट से पहले की पोस्ट में बताया हुआ है आप वो पढ़ सकते है जैसे Blogger और Wordpess के बारे में और डोमेन के बारे में और भी इनसे रिलेटेड पूरी जानकारी आपको उन पोस्ट में मिल जायेगी।
Blogger पर ब्लॉग बनाने वालो के लिए जानकारी।
तोह दोस्तों आशा करता हूँ की मेरी ये पोस्ट Blogger Meaning। Blog Meaning। - पूरी जानकारी इन हिंदी।ये आपको अच्छी लगी होगी तोह प्लीज इसको अपने दोस्तों में जरूर शेयर करे और Comment बॉक्स में अपना कमेंट जरूर दे।