Wordpress free blog kaise banaye - पूरी जानकारी
हेलो दोस्तों रोज़ - रोज़ इंटरनेट पर सुनकर और देखकर की ब्लॉग बना कर पैसा कमाया जा सकता है तोह आप भी सोचते होंगे की आप लोग भी अपना एक ब्लॉग बनाये लेकिन फिर ये बात आती है की उसके लिए कोडिंग आनी चाहिए तोह दोस्तों अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है ,आज मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप लोग Word press पर बिना कोडिंग के अपनी वेबसाइट बना सकते है,तोह दोस्तों आपको इसके लिए आप इस पोस्ट को पुरे ध्यान से और पूरा पढियेगा इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको वो सब जानकारी मिल जायेगी जो की आपको Wordpress पर साइट बनाने के लिए पता होनी चाहिए।
![]() |
Blog on Wordpress |
दोस्तों ये पोस्ट मेरे ऐसे दोस्तों और भाईयों के लिए है ,जो की अपना कुछ करना चाहते है ,या फिर इंटरनेट से पैसा कमाना चाहते है।क्योकि आज दुनिया भर के लोग इंटरनेट से blog बनाकर पैसा कमा रहे है ,लेकिन देखा जाए तोह इंडिया आज भी बाकी देशो के मुकाबले इस फील्ड में भी पीछे है। तोह दोस्तों आपको ये जरूर सीखना चाहिए।
Wordpress blog कैसे बनाये - पूरी जानकारी
दोस्तों WordPress एक ऐसा प्लेटफार्म है जो की ओपन सोर्स CMS है। और इस पर हर वो इंसान जो इंटरनेट से पैसा कमाना चाहता है। अपनी साइट बना सकता है चाहे उसको Coding आती हो या न आती हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।पूरी की पूरी कोडिंग पहले से install होती है आपको बस उसका इस्तेमाल करना है या आप उसमे चेंज भी कर सकते है।
कुछ जरुरी परिभाषाएँ
Open Source क्या होता है ?
दोस्तों ओपन source मतलब की ये एक ऐसा program है जिसके अंदर जो भी कोड इस्तेमाल हुआ है उसको हर कोई देख सकता है। जैसेजब कोई भी साइट बनाने वाला कोई साइट बनता है तोह हमको बस उसको साइट ही दिखती है ,उसने क्या कोड इस्तेमाल किया है वो किस को नहीं पता होता और न ही हम उसकी साइट में कोई भी चेंज कर सकते है।
लेकिन दोस्तों Wordpress में ऐसा नहीं है इसमें जो भी कोड इस्तेमाल माल किया हुआ है उसको आप लोग देख भी सकते है और जरुरत के अनुसार चेंज भी कर सकते है।सभी Software किसी न किसी तरह की कोडिंग के इस्तेमाल से ही बनाये जाते है परन्तु उनके अंदर जो भी Code इस्तेमाल किये गए है वो किसी को नहीं बताये जाते ,लेकिन Wordpress में सब सम्भव है।
Coding के भी कई प्रकार है और कोई भी साइट Create करने के लिए Coding Language का ही प्रयोग किया जाता है तोह आप अगर Coding के बारे में जानना चाहते हो तोह मेरी पहले की पोस्ट पढ़ सकते हो ,साथ में लिंक भी नीचे दिया हुआ है। वह click करके आप वो भी पढ़ सकते हो।
CMS Meaning - CMS क्या है?
इसका पूरा नाम Content Management System है Content मतलब की आप जो कुछ भी आप पोस्ट करोगे चाहे वो video हो या फोटो हो या फिर कोई ब्लॉग पोस्ट ये सभी Content ही होते है। और इन सबको जो मैनेज करता है वो मैनेजमेंट सिस्टम होता है। तोह वर्डप्रेस भी आपके Content (Text video photos Copy - पेस्ट ) सबको मैनेज करता है इसलिए इसको CMS भी खा जाता है
Wordpress free blog कैसे बनाये - पूरी जानकारी
दोस्तों Wordpress ही क्यों इस्तेमाल करें Blogger क्यों नहीं ?
तोह नीचे कुछ ऐसे तथ्य दिए गए है जिनको पढ़ कर आपको पता चल जायेगा की हम ऐसा क्यों कह रहे है।
![]() |
why choose wordpress |
Why use Wordpress :-
1 .सबसे पहले तोह यही की ये बिलकुल Open source CMS प्लेटफार्म है। जो की मैं आपको इसी पोस्ट में पहले बता चूका हु।
2.दूसरा ये की इसकी जो Script Coding है वो आपके लिए मुफ्त है उसके लिए आपको कोई पैसा नहीं देना होता।
3.इस पर आप लोग एक ब्लॉग साइट से लेकर Amazon जैसी साइट्स भी बहुत ही आसानी से बना सकते हो।
4.अगर आप देखोगे Google पर जो भी popular ब्लोग्गेर्स है वो सभी Wordpress ही इस्तेमाल करते है।
5.इसमें आप अपनी जरूरत के अनुसार कबि भी कोई भी चेंज कर सकते हो।
6.ये सबसे फेमस की आप इसमें कई तरह क़र Plugin इस्तेमाल कर सकते हो।( Plugin के बारे में नीचे बताया है। )
7.और जिसके लये Wordpress Popular है वो है इसके theme जो एक से बढ़कर एक आपको अपनी साइट के लिए मिल जायेगे वो भी बिलकुल फ्री में।
8.इसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।
Types of Wordpress :-
1. WordPress.com
दोस्तों Wordpress भी दो है एक wordpress.com और दूसरा जो है वो है wordpress.org।
Wordpress.com ये वर्डप्रेस का एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप Blogger.com की तरह free ब्लॉग साइट बना सकते है अपनी email id की मदद से आपको इसके लिए यह पर कोई डोमेन और web hosting खरीदने की जरूयत नहीं होती ये wordpress.com एकदम फ्री प्लेटफार्म है इसमें आपको एक subdomain और webhosting कुछ controls के साथ मिल जाती है।
Subdomain kya hai इसके लिए आप निचे लिंक में दी गयी पोस्ट पढ़ सकते है।
2. WordPress.org
अब अगर आप लोग wordpress.org पर लॉगिन करेंगे तोह आपको वह से एक कोडिंग फाइल ही डाउनलोड करने को मिलती है उसके बाद अपने जिसकी भी web होस्टिंग खरीदी है और वह पर अपलोड करके सेटअप करना होता है। मतलब ये भी है की ये wordpress.org free नहीं है इस पर साइट create करने के लिए आपके पास डोमेन और web hosting दोनों होनी चाहिए। वो आपको खरीदनी होगी उसके लिए आप निचे दिए गए कुछ साइट्स के लिंक से सर्च कर सकते है की आपके लिए कौन सी डोमेन अवेलेबल है।
यह भी पढ़े :-
Domain क्या है - Subdomain क्या है ?
How to download WordPress
दोस्तों आप लोगो को Wordpress download करने के लिए निचे दिए गए Steps फॉलो करने है :-
- आपको Wordpress.org पर जाना है।
- उसके बाद आपको डैशबोर्ड में ही Get WordPress लिखा मिल जायेगा
- वहां से क्लिक करके आपको वर्डप्रेस को डाउनलोड कर लेना है।
- Download की हुई compressed फाइल को ओपन कर के अपने Wordpress को install कर लेना है।
Wordpress par ब्लॉग कैसे बनाये - पूरी जानकारी
how to install Wordpress on web hosting.
आपको डाउनलोड की हुई फाइल को अपने जिस भी कंपनी की वेब होस्टिंग खरीदी है वहां पर upload करनी है अब बहुत सी कंपनी single click wordpress इनस्टॉल की ऑप्शन देती है तोह वह से अपने अगर अपने जिस भी कंपनी की web hosting खरीदी है उसने आपको wordpress इनस्टॉल का ऑप्शन दिया हुआ है तोह उस option पर क्लिक करके आपको wordpress इनस्टॉल कर लेना है और अपना डाटा क्रिएट करके आपने Login password भी क्रिएट कर लेना है।
how to use WordPress Plugins ?
दोस्तों Plugins का इस्तेमाल कुछ एक्स्ट्रा करने के लिए आप कर सकते है। जैसे की अगर आप अपनी वेब साइट पर Download करने का ऑप्शन देना चाहते है या फिर कोई signup करने का ऑप्शन देना चाहते है तोह आप इन plugins का इस्तेमाल कर सकते है सिर्फ यही नहीं और भी बहुत से plugins आपको वर्डप्रेस पर इस्तेमाल करने को मिल जायेंगे।