Facebook Group Se Paise - कैसे कमाए ?

Facebook Group Se Paise - कैसे कमाए।  


दोस्तों आज के समय में सब लोग चाहते है। की वो भी घर बैठे ही पैसा कमाए। तोह दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप लोग घर बैठे ही कैसे Facebook group se paise कमा सकते है। क्योकि आज के टाइम एक फेसबुक ही ऐसा Social App है जिसको बच्चे से लेकर बूढ़ो तक लगभग सभी इस्तेमाल करते है। और सभी किसी न किसी ग्रुप के member भी जरूर होते है।

Facebook Group Se Paise - कैसे कमाए।
Facebook Group se paise
 

और हर ग्रुप में हज़ारो लाखो लोग होते है। तोह आप इन फेसबुक groups का इस्तेमाल करके हज़रो रुपए कमा सकते है।वो आज मैं आपको बताऊंगा की Facebook Group Se Paise - कैसे कमाए जाते है। 


इस Particular पोस्ट में हम जानेगे की :-


Facebook groups के इस्तेमाल से Online earning kaise की जाती है।

Affiliate Marketing se earning kaise की जाती है।

दोस्तों Facebook groups se online earning करने के बहुत से तरिके है जिनका इस्तेमाल करके आप लोग खूब सारा पैसा कमा सकते हो।जिनमे से दो तरिके मैं आपको बता रहा हु। 

 

1 . Facebook Page बना कर। 


Facebook page se earning कैसे करे। 

दोस्तों अगर आपके पास Facebook account है तोह आप उस पर अपना एक पेज बना कर उस पेज के Followers बढ़ा कर अच्छी earning कर सकते है। ओर साथ ही साथ उस फेसबुक पेज को अपने WhatsApp से लिंक करे। आप व्हाट्सप्प का भी इस्तेमाल कर सकते है।  


2 .Facebook Group 

तोह दोस्तों अब बात क्रेट है हमारे main Point की Facebook group se paise - कैसे कमाए। तोह दोस्तों इसके लिए आपको करना ये है आपको फेसबुक पर 100 - 150 बड़े बड़े groups ज्वाइन कर लेने है। बड़े बड़े groups मतलब की जिनमे लाखो की शंख्या में लोग पहले से member हो क्योकि जितने ज्यादा लोग group में होंगे उतना ही फायदा आपको होगा।

अगर आप Group ज्वाइन नहीं करना चाहते तोह आप अपना खुद का group भी Create कर सकते है और फिर उसमे ओर लोगो को Invite करके ज्वाइन कर सकते है। पर खुद का group बना कर उसमे हज़रो लोगो को ज्वाइन करवाने में बहुत समय लग सकता है तोह अच्छा यही है की आप लोग अन्य Groups को ही करे।   


Facebook group se paise - kaise कमाए। 

अब करना क्या है group ज्वाइन करने के बाद आपको अब Amazon या अन्य किसी भी Company का Affiliate Program  ज्वाइन कर लेना है। Amazon के इलावा आप लोग  Snapdeal ,Flipkart का  Affiliate Program भी ज्वाइन कर सकते है। (Affiliate Program के लिए निचे दी गयी Post पर क्लिक करके जान सकते है।)

 

(Also Read) Amazon se earning kaise kare?


अब जब groups भी ज्वाइन कर लिए है ओर  Affiliate Program भी ज्वाइन कर लिया है तोह आप आपको Products को शेयर करना है। इन ग्रुप्स में जितने ज्यादा groups में आप product को शेयर करोगे। उतना ही फायदा आपको होगा क्योकि जितने ज्यादा लोग प्रोडक्ट को देखेंगे उनके उसको खरीदने के chances भी उतने ही ज्यादा होंगे। 

Amazon से कैसे Product को शेयर करे आसान तरिके से उसके लिए आप नीचे दी गयी Post को पढ़ सकते है। 

अब अगर वो 100 - 150 ग्रुप्स जो अपने ज्वाइन किये थे। उसके 5 % लोग भी अगर आपके द्वारा शेयर किये गए प्रोडक्ट को खरीदते है तोह आपको अभूत benefit होगा। 

साथ - ही - साथ अगर वो उस product को न खरीद कर जो अपने शेयर किया था। किसी ओर product को खरीद लेता है तोह भी उसका भी Commission आपको मिलेगा।

Group Sharing

मतलब ये है की दोस्तों आपको बस Product को Facebook Groups में शेयर करना है ओर जब भी कोई उस पर Click करके उसी Product को या अन्य किसी प्रोडक्ट को खरीदेगा तोह आपको उसका कमीशन मिलेगा। तोह यह आपको Sharing से एअर्निंग करनी है। 

तोह सोचो दोस्तों सिर्फ Product को शेयर करके आप कितना पैसा कमा सकते है इसमें थोड़ी मेहनत करनी है आपको बस पर ये सब आप घर बैठे कर सकते हो। 


Related Post:- 

1. Amazon se earning kaise kare?

2. Site URL Ko Facebook Se Unblock Kaise Kare ?

3. How to earn money from Instagram - in Hindi

4. How to earn money online in India for students - इन हिंदी।


दोस्तों आशा करता हु की आपको  Facebook Group Se Paise - कैसे कमाए ये जानकारी अच्छी लगी होगी तोह कृपया करके इसको अपने दोस्तों के जरूर शेयर करे। 


धन्यवाद। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.