अपनी Site URL ko Facebook par unblock kaise करे ?
हेलो दोस्तों अगर आप इंटरनेट इस्तेमाल करते है तोह अक्सर अपने देखा होगा की बहुत से लोगो के ये Comments देखे होंगे की मेरा साइट URL Facebook ne ब्लॉक कर दिया है। या फिर ये की बहुत से लोग पूछते की Site URL ko Facebook par unblock kaise करे ? ऐसा उन्ही लोगो के साथ होता है जिन्होंने की अभी नई - नई वेबसाइट बनाई है।
![]() |
Site URL ko Facebook par unblock kaise |
Site URL Facebook par block Kyo hota hai ? अपनी Site URL Ko Facebook par unblock kaise करे जानने से पहले आपको ये भी पता होना चाहिए की आखिर साइट URL block कैसे और किस कारण से होता है।
1. Same link Post again and again
2 . On Spam Report
1. Same link Post again & again
जो नए नए blogger होते है वो अपनी पोस्ट के link को Facebook पर बार बार शेयर करते है। जिससे की वो link URL Facebook algorithm में detect हो जाता है और Facebook उस URL को ब्लॉक कर देता है। क्योकि facebook पर एक लिमिट होती है share करने की भी अगर आप एक ही समय में कई बार URL को अहारे करोगे तोह वो facebook limit को hit करता है।
और कुछ साइट्स जिन पर ये सब होता है उन साइट्स को भी फेसबुक allow नहीं करता।
3. Misleading websites.
4. URL previously posted by suspicious accounts.
2. On Spam Report
कई बार कुछ लोग बेवजह ही आपके URL की spam report facebook team को कर देते है। और facebook बिना कुछ सोचे समझे आपके URL को ब्लॉक कर देता है। या फिर Spam box में भेज देता है जिससे की वो पोस्ट सिर्फ आपको ही दिखती है बाकी फेसबुक यूजर उसको नहीं देख सकते।
आपको पता है की आपकी पोस्ट सही है। लेकिन अगर आप उस spammy पोस्ट को फिरसे शेयर करोगे तोह आपकी id भी ब्लॉक की जा सकती है।
Spam Report दो तरह से होती है।
1. एक ये की अगर किसी facebook user ने आपके URL लिंक की report facebook टीम को की हो।
2. दूसरा ये की अपने अपनी पोस्ट URL Link को किसी ऐसे ग्रुप में शेयर किया हो। जो की आपके Content से रिलेटेड ही न हो तोह ऐसे में भी Group Admin report कर सकता है आपके URL की।
अब facebook इस्तेमाल करने वाला कोई आपका दुश्मन भी हो सकता है। जो की आपकी तररकी से खुश न हो तोह वो भी आपकी spam report कर सकता है और आप ऐसी Spam reporting को रोक भी नहीं सकते। नए नए Bloggers के साथ ये बहुत होता है।
Facebook par site url block hone का नुकशान
नए blogger हो या पुराने blogger सबका 50 - 60 % Traffic जो है वो फेसबुक से ही आता है। तोह ऐसे में अगर साइट url facebook पर ब्लॉक हो गया तोह traffic में काफी कमी और ब्लॉगर को site Ranking में काफी परेशानी होगी।
दोस्तों आप को और भी बहुत से तरिके अपनी Site URL Ko Facebook par unblock करने के मिल जायेंगे इंटरनेट पर लेकिन मैं आपको सिर्फ वही दो तरिके बता रहा हु जिसका इस्तेमाल करके मैंने अपने Site URL Ko Facebook par unblock करवाया था ,इसके साथ साथ मैं आपको बताऊंगा की आपको साइट URL unblock होने पर कौन कौन सी चीज़े करनी है जिससे की आपकी site का URL फिरसे ब्लॉक न हो जाये।
Site URL ko Facebook se unblock kaise करे।
दोस्तों अगर आपको लगता है की फेसबुक टीम ने बिना किसी गलती के ही आपके URL को ब्लॉक कर दिया है तोह आपको ये बात Facebook Team को बतानी होगी। उनको ये Explain करना होगा की आपकी साइट में कोई spam कंटेंट नहीं है। न ही आपकी साइट Facebook community Standard के against है।
अब सवाल आता है की आप कैसे FaceBook Team को ये बताओगे तोह इसके लिए आप इन तरीको का इस्तेमाल कर सकते है।
1. Facebook Debug Tool का इस्तेमाल करके।
2. अपने दोस्तों के Facebook account से।
दोस्तों इन्ही दोनों तरीको का इस्तेमाल करके ही मैंने भी अपनी साइट URL को अनब्लॉक करवाया था परन्तु इनको करने से पहले एक काम और करना है।
![]() |
Facebook Support Inbox |
आप लोगो को अपने Facebook account के Help & Support ऑप्शन में जाकर Support inbox को check करना है की आपकी कौन कौन सी पोस्ट को facebook ने Spam में रखा है आपको उन post को delete कर देना है।
उसके बाद आपको ऊपर वाले दोनों तरिके इस्तेमाल करने है। अब बात करते है Site URL ko Facebook par unblock kaise करे।
1 . Facebook Debug Tool का इस्तेमाल करके।
आपको facebook debug tool में sharing debugger में जा कर अपने Site URL को डाल कर चेक करना है की actual में आपकी साइट Facebook ने block की हुई है या नहीं अगर चित्र जैसा issue आता है साइट तोह ब्लॉक कर रखी है।
![]() |
Facebook let us know Portal |
अब आपको let us know पर क्लिक करना है और उसके बाद आपके सामने ऐसा पेज open होगा जैसा की चित्र में दिखाया गया है। अब आपको इसमें अपना Explanation facebook team को सेंड करना है। आपको क्या लिखना है। वो भी मैंने आप लोगो के लिए नीचे लिखा है।
![]() |
Site Owner Application |
आपको उसको अपनी details के अनुसार Edit करके सेंड कर देना है। जो जो Edit करना है उसको RED किया गया है।
![]() |
Debug report Submissions |
2 . अपने दोस्तों के Facebook account से।
आईये अब बात करते है की दोस्तों की FB account से कैसे आपको अपनी साइट के लिए Report करवानी है। आपको अपने Facebook account के Help & Support option में जाना है। और Report a problem पर click करना है। और Continue on report में News feed में जा कर इस रिपोर्ट को Submit कर देना है जो हमने आपकी सहायता के लिए नीचे दी है। पर Red Mark को edit करना मत भूलना।
![]() |
Report a Problem submissions |
दोस्तों इसके लिए आप जितना हो सके अपनी दोस्तों को अपने account से ये Report submit करने को कहना है। जितने ज्यादा लोग इस Report को आपकी साइट के लिए submit करेंगे उतनी जल्दी आपका URL अनब्लॉक हो जायेगा।
![]() |
Application for FB Friend |
अब आपको वो बताता हु जो की आपको URL unblock होने के बाद करना है।
- 1. ये किसी से भी शेयर नहीं करना की URL फेसबुक से unblock हो गया है।
- 2. जिसको आपकी साइट URL पता है तोह उससे तोह ये बात शेयर ही नहीं करनी।
- 3. Facebook पर भी पोस्ट site unblock हो गयी है से रिलेटेड नहीं डालनी।
Related Post :-
1. Facebook Group Se Paise - कैसे कमाए।
आशा करता हु दोस्तों आपको ये जानकारी Site URL ko Facebook se unblock kaise करे ? अच्छे से समझ में आ गयी होगी। प्लीज इसको ज्यादा से ज्यादा Share करे ताकि और लोगो की भी हेल्प हो सके। अगर आपकी साइट Unblock हो जाती है तोह हमे Comment में जरूर बताना।