Ads dekhkar Paise kaise kamaye ? इन हिंदी।

How to earn money by watching ads in India?


दोस्तों अगर आप भी ऑनलाइन एड्स देख कर पैसा कामना चाहते हो तोह अपने बिलकुल सही पोस्ट पर क्लिक किया है हम इस पोस्ट में आपको 10 ऐसी साइट के बारे में बताएंगे जिनसे आप ads देख कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।जैसा की आप सभी जानते है की एड्स देख कर पैसा कमाना एक आसान और अच्छा तरीका है। और इसके साथ साथ साथ ads videos देख कर भी आप online ads se paise कमा सकते है।

How to earn money by watching ads
Ads dekhkar Paise kaise kamaye 

दोस्तों वैसे तोह आपको इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी साइट्स मिल जाएँगी, जहाँ से आप online ads dekh kar paise कमा सकते है। लेकिन उस साइट ट्रस्टफुल होना भी बहुत जरुरी है। की जिस साइट पर आप एड्स देख कर पैसा कमाने की सोच रहे है वो आपकी एअर्निंग को आपको पाय करती भी या नहीं। 

तोह दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको जिन साइट्स के बारे में बताने जा रहे है वो सभी साइट ट्रस्टफुल है और काफी लम्बे समय से इंटरनेट पर लोग उनका स्तेमाल करके पैसा कमा रहे है। और इन्ही साइट में से कुछ का इस्तेमाल हम खुद में कर रहे है। और इंसिटस से आपको १००% पेमेंट मिलता है। 

तोह आइये दोस्तों शुरू करते है  how to earn money by watching ads सबसे पहले बात करते है। 


1 . YOUCUBEZ

ये वेबसाइट बहुत ही  ट्रस्टेड है और काफी लम्बे समय से इंटरनेट पर है। इस साइट पर आप Video ads देख कर पैसा कमा सकते है। इस साइट पर गेम्स खेल कर पैसा कमाने का भी ऑप्शन आपको मिल जायेगा। जिससे आप अपनी मनपसंद गेम खेल कर पैसा कमा सकते है है।  


इस साइट पर आपको अपनी Gmail ID से अपना अकाउंट बना लेना है और gmail inbox में verification mail को verfiy करने के बाद आपका अकाउंट इस साइट पर create हो जायेगा उसके बाद आपको लॉगिन करना है और मेनू बार में एअर्निंग ऑप्शन से आप ads देख कर पैसा कमा सकते है।


2 . Neobux (PTC साइट से )

नेओबुक्स एक pay per click के फीचर पर काम करने वाली साइट है मतलब की इस साइट पर आपको Ads click करके उनको देखने के पैसे मिलते है। इस पर आपको हर रोज़ बीस से तीस एड्स देखने को मिलती है। इन एड्स को ओपन करके आपको इनको देखना होता ही जितना टाइम इन एड्स पर दिखाई देता है उतने टाइम। 


इन एड्स को आप अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकते है अगर वो भी उस अड़ को देखते है तोह उसका भी कमीशन आपको मिलता है। जब आपके दो डॉलर हो जायेंगे तो आप आप उसको अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हो। 


3. Inbox Dollar 

एक pay per click के फीचर पर काम करने वाली साइट है। इस साइट पर भी आपको Ads click करके उनको देखने के पैसे मिलते है।

इस साइट पर भी आपको अपना अकाउंट बना कर ads देखनी है और जब मिनिमम ट्रांसफर करने के लिए एअर्निंग हो जाएगी तोह आप उसको ट्रांफर कर सकते है। 


4 . Ysense या Clicsense 

ये एक बहुत ही ट्रस्ट फुल साइट है जो की बहुत पुराने समय से इंटरनेट पर है। और बहुत से लोग आज के समय में इस साइट से एड्स देख कर पैसा कमा रहे है। इस साइट की सबसे खास बात ये है की ये साइट जो एड्स दिखती है वो आपकी उम्र मेल फीमेल और आप किस जगह से हो उसके हिसाब से ही आपको एड्स दिखती है। 


और जहाँ तक इस साइट से पेमेंट कैसे मिलती है तोह ये एक ट्रस्टफुल साइट है जैसे ही आपके अकाउंट में दस डॉलर हो जायेंगे आप Paypal app के माध्यम से अपना पैसा निकल सकते हो। 


5. Bux leader 

इस साइट पैसा कामना और भी बहुत आसान है और आप फास्टली इस साइट से पैसा कमा सकते है। इस साइट पर अपना अकाउंट बना कर आपको ads देखनी है और पैसा कमाना है इस साइट की खास बात ये ही इसमें आप किस ad पर click कर आपको कितने पैसे मिलेंगे वो भी आप देख सकते है। ads को देखते समय ads देखने का टाइम और उसके देखने के लिए कितने पैसे आपको मिलेंगे वो आप देख सकते है। 


हर ad का टाइम और पैसे अलग अलग होते है। जैसे की 30 सेकंड के 0 .01 $ ये बहुत साइट्स पर मिलते है। 


5. GPTplanet 

ये काफी फेमस साइट है। क्योकि ये बाकी साइट्स के मुकाबले अच्छा पैसा देती है ads देखने का और इस साइट पर आप कम से कम एक डॉलर होने पर भी अपना पेमेंट ले सकते है। इसके लिए आपके पास Paypal का अकाउंट होना जरुरी है। 

इस साइट के हाई पेआउट के कारण इस साइट पर दिन प्रति दिन इसके Users की शंख्या बढ़ती जा रही है।


6. BuxP 

दोस्तों ये भी एक PTC साइट है इस पर भी आप एड्स पर क्लिक करके पर क्लिक के हिसाब से पैसा कमा सकते है। और जब आपके अकाउंट में दो डॉलर हो जायेंगे तो आप उसको निकल सकते है। ये साइट भी बाकी साइट्स की तरह काफी ट्रस्टफुल है।

 

How to earn Indian money by watching ads.


7. OneAd App ( Payout in Indian Currency)

दोस्तों इसके बारे में तोह आप लोगो ने सुना ही होगा। क्योकि ये एक बहुत ही प्रचिलित App है। और बहुत पुराने समय से चल रही है। और करोड़ो लोग इससे पैसा कमा रहे है। इसको आपको अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके रखना है और डेली ओपन करना है। ये आपको डिस्प्ले एड्स के जरिये पैसा कमाने का मौका देती है। 


साथ ही साथ ये आप एक MLM प्लेटफार्म पर भी काम करती है। आप इसको जिसको भी शेयर करेंगे और वो आपकी refer id से इस अप्प पर ज्वाइन करता है तोह आपको उसकी एअर्निंग का भी कुछ प्रतिशत हिस्सा मिलता है। और वो आगे अगर किसिस को शेयर करेगा तोह उसकी कमाई का भी कुछ % हिस्सा आपको मिलेगा। और ऐसे ही ये कई लेवल तक चलता है। 


8. Scarlet-clicks 

ये साइट भी एक Pay पर Click साइट है। इस पर जो भी अड़ दिखाई जाती है उन को ओपन करने का आपको ०.०१ डॉलर मिलता है और दो डॉलर होने के बाद आपको paypal के दवरा अपना पैसा निकल सकते हो। 


9. SWAG BUCKS पर टास्क कम्पलीट करके कमाए। 

ये एक application है इस अप्प पर आपको छोटे छोटे टास्क करने के लिए दिए जाते है। जिनको कम्पलीट करके आप पैसा कमा सकते है। इन टास्क में आपको कुछ डिटेल्स भरने को दी जाती है। या फिर ये servey type के सवाल भी हो सकते है। इसके लिए आपको इस app को Play स्टोर से डाउनलोड करना है और अपना अकाउंट बना लेना है उसके बाद टास्क ऑप्शन में जा कर आप एअर्निंग शुरू कर सकते है। 


How to earn money by watching videos in India?


10 . Champcash से video ads देखकर 

दोस्तों अगर आप indian rupee में ही एड्स देखर पैसा कमाना चाहते है तोह OneAd के बाद Champcash ही एक ऐसी Application है जो की आपको इंडियन करेंसी में पैसा देती है। ये app भी आपको videos ads और display ads और Servey के माध्यम से पैसा कमाने का मौका देती है। 


ये एप्लीकेशन MLM के प्लेटफार्म पर भी कार्य करती है आप जिसको भी शेयर करेंगे उसकी कमाई का भी कुछ % हिस्सा आपको इसमें मिलता है। और अपनी एअर्निंग को आप paytm या सीधा Bank में ट्रांसफर कर सकते है। 

Champcash में अकाउंट कैसे बनाये ?

इसमें अकाउंट बनाने के लिए आपको इस app को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है 11948270 Refer ID डालकर ज्वाइन करना है और फिर उसके बाद आपको कुछ task करने को दिए जाएंगे जिनको पूरा करने के बाद आपका अकाउंट क्रिएट हो जायेगा। task को आपको जैसे Instuction दिए गए होंगे वैसे ही पूरा करना है। ( Refer ID - 11948270 )


दोस्तों आज के टाइम MLM कम्पनीज बहुत ज्यादा मार्किट में और उनमे काम करने वाले वे लोग जिहोने स्टार्टिंग में ही MLM को ज्वाइन कर लिए था वो काफी पैसा कमा रहे है। परन्तु आज के समय में MLM में ज्वाइन होने के लिए शुरुआत में जोइनिंग Fees देनी पड़ती है। और उसके बाद भी कोई पक्का नहीं है की आप पैसा कमा पाओगे लेकिन इस champcash MLM प्लेटफार्म को आप बिना किसी जोइनिंग फी  के ज्वाइन कर सकते हो और वो आप पर निर्भर करता है इससे आप unlimtied पैसा कमा सकते है।

Related Post:-

1. How to earn money from Instagram? - in Hindi

2. How to earn money online in India for students? - इन हिंदी।

3. Amazon se earning Kaise Kare - मोबाइल से।


तोह आशा करता हु की आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी। तोह please इसको अपने दोस्तों में जरूर शेयर करे ताकि वो भी ads देखर पैसा कमा सके। और आपके शेयर करने से जो भी ज्वाइन करेंगे उन लोगो से आप कमीशन के रूप में पैसे कमाएंगे।


धन्यवाद।

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.