How to earn money from Instagram ? - in hindi

How to earn money from Instagram in india?

इन दिनों ऑनलाइन कैश कमाने का चलन एक दम से बढ़ गया है। लोग इंटरनेट पर पैसा कमाने के लिए कई वेब-आधारित मीडिया प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करते हैं। उन में से एक Instagram भी है। इंस्टाग्राम संभवत: इन दिनों सबसे प्रसिद्ध मंच है। दुनिया के एक कोने से दूसरी तरफ कई लोग इंस्टाग्राम के जरिए पैसे ला रहे हैं।

How to earn money from Instagram
How to earn money from Instagram

How to earn money from Instagram Page?

इंस्टाग्राम के माध्यम से पैसे कमाने के लिए, एक बात याद रखें कि आपको अपने Account Followers की संख्या बढ़ाने की जरूरत है, हालांकि जितनी उम्मीद की जा सकती है। यदि आपके अकाउंट में गतिशील फोल्लोवेर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, तो आप Instagram के माध्यम से अच्छा पैसा कमा सकते हैं। यह एक आवश्यक मंत्र है। अगर आप इंस्टाग्राम पर नए हैं और इंस्टाग्राम से पैसा कमाना चाहते है तोह आइये हम आपको बताते है की आप कैसे इंस्टाग्राम से पैसा कमा सकते है।  


Instagram Followers ko Kaise बढ़ाये?

How to earn money from Instagram followers
how to increase followers

इसके लिए आपको करना क्या है सबसे पहले तो आपको Instagram real account बनाना चाहिए। और फिर उस अकाउंट पर अपने और अपने काम के बारे में सभी सही डेटा भरें। अपने साथियों, परिवार के सदस्यों और सहकर्मियों को अपने Instagram रिकॉर्ड में जोड़ें और उस पर अपना काम प्रस्तुत करना शुरू करें। मतलब की अपने काम से रिलेटेड पोस्ट डालना सुरु कर दे। जैसे की अपने काम से रिलेटेड videos ,photos और लाइव वीडियोस भी आप इस्तेमाल कर सकते है अपने फोल्लोवेर्स को बढ़ने के लिए। अपनी पोस्ट में सही और सटीक हैशटैग का इस्तेमाल करें। यह आपके लिए आपके काम से रिलेटेड जो भी कम्युनिटीज होगी उनसे आपके फोल्लोवेर्स को बढ़ाने में काफी हेल्प होती है। 


Instagram par kitne followers par paise milte हैं?

how to earn money from Instagram followers?

देखिये दोस्तों फोल्लोवेर्स से पैसे नहीं मिलते फोल्लोवेर्स ज्यादा होने से आपको फायदा होता है की आप जो भी प्रोडक्ट शेयर करते हो या नीचे दिए गए एअर्निंग टिप्स का इस्तेमल करते हो तोह उनसे अच्छा पैसा कमाने के चान्सेस ज्यादा होते है। जितने ज्यादा लोग फोल्लोवेर्स होंगे उतने ज्यादा लो आपके शेयरिंग पोस्ट को देखेंगे और उस प्रोडक्ट को खरीदने के भी चान्सेस ज्यादा होंगे। तोह एअर्निंग भी ज्यादा होगी। 


How we can earn money through Instagram?

चलिए जब आपके followers की शंख्या बढ़ जाये तोह तब आपने कौन कौन से तरिके इस्तेमाल करने है इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए मुख्य रूप से पांच अलग-अलग तरीके हैं। हम आपको व्यक्तिगत रूप से उन पांच अलग-अलग तरीकों के बारे में शिक्षित करेंगे। इन्हें आप अपने instagram account पर अप्लाई करके देख सकते हैं। जिसके बाद आप वास्तव में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए पैसा कमाने में शक्षम हो पाएंगे। 


1. Sponsor Post के माध्यम से।

आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से Sponsor Post के जरिए अच्छा पैसा कमा सकते है आपको इस बारे में कुछ नहीं करना है। यह मानते हुए कि आपके लिए followers की संख्या बहुत अधिक है, विभिन्न आइटम और संगठन स्वयं आपसे संपर्क करेंगे ताकि वे आपने आइटम को आप के माध्यम से आगे बढ़ा सकें। आपको अपने instagram अकाउंट से उस आइटम या जो भी जिसको भी आप Sponsor  कर रहे है उसके समर्थन के रूप में पोस्ट करना चाहिए। इसके लिए एक सिंपल सा फंदा ये है की इस तरह से पैसा कमाने के लिए आपके पास followers की शंख्या लाखो में होनी चाहिए तभी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। 


2. Sell your Own Product on Instagram (आपने खुद के प्रोडक्ट को बेच कर )

अगर आपका खुद का कोई bussiness  है यह मानते हुए कि आप किसी चीज़ पर काम करते हैं, आप अपने व्यवसाय को अपने Instagram के माध्यम से फैला सकते हैं। मान लें कि आप कोई वस्तु या प्रशासन (सुविधा ) देने का काम करते हैं, तो आप अपने खुद के इंस्टाग्राम के माध्यम से अपना खुद का आइटम बेच सकते हैं। यह मानते हुए कि आपके पास एक बहुत बड़ी शंख्या में फोल्लोवेर्स हैं, वे आपके किसी भी काम को समझेंगे और अगर उन्हें आपका आइटम पसंद आया, तो वे आप तक खुद पहुंच जाएंगे। इन पंक्तियों के साथ, आप अपनी खुद की वस्तु बेचकर भी Instagram के माध्यम से आप प्रोडक्ट को बेच कर अच्छा पैसा कमा सकते है। 


3. Sell Unique Photo and Logo ( फोटो और logo बेच कर )

इंस्टाग्राम पर फोटो बेचकर भी पैसा कमाया जा सकता है। आपको बता दें कि ऐसी कई साइट्स हैं जो फोटो बेचकर पैसे कमाती हैं। आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर कुछ दिलचस्प और असाधारण तस्वीरें पोस्ट करके और बाद में उन्हें बेचकर नकद भी ला सकते हैं। यह मानते हुए कि आपकी तस्वीर आम तौर पर उत्कृष्ट और नवीन है, आप वैसे ही ब्रांडों और संगठनों को अपनी तस्वीर पेश कर सकते हैं। इन तस्वीरों को बेचने पर आपको पैसे मिलते हैं।

वैसे ही आप अगर साइट या अप्प का logo बना सकते है तोह आप अच्छे अच्छे logo बना कर भी पने इंस्टाग्राम के जरिये पोस्ट करके। उनको बेच कर भी पैसा कमा सकते है।


4. By Self Promotion (खुद के किसी अन्य प्लेटफार्म अकाउंट का प्रमोशन )

अगर आप कोई यूट्यूब चैनल चलाते हैं या टिकटॉक, हेलो या किसी वेब आधारित सोशल मीडिया मंच पर कोई वीडियो या कोई सामग्री डालते हैं तो आप उसे इंस्टाग्राम पर शेयर कर आगे बढ़ा सकते हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए आपका कंटेंट आपके सभी डायनामिक फॉलोअर्स के पास जाएगा जिससे आपकी दोनों प्रोफाइल भी एडवांस हो जाएंगी और आप उनसे भी अच्छा पैसा कमा पाएंगे।


5. Affiliate Marketing के माध्यम से।

इंस्टाग्राम पर आप एफिलिएट Marketing कर भी पैसा कमा सकते है। सदस्य विज्ञापन बहुत हद तक एक समर्थन के प्रचार की तरह है। इसके लिए आपको किसी भी संस्था के मेंबरशिप प्रोग्राम से जुड़ना होगा। संगठन के Affiliate कार्यक्रम में शामिल होने के बाद, आप अपने Instagram खाते पर Company के आइटम share करके पैसा काम सकते है। इसमें जब भी कोई आपके द्वारा शेयर किया हुआ प्रोडक्ट खरीदेगा या आपके शेयर किये हुए लिंक से साइट पर जा कर अन्य कोई प्रोडक्ट भी खरीदेगा तोह आपको कमिशन मिलेगा।


Related Post:-

1. How to earn money online in India for students - इन हिंदी।

2. Amazon se earning Kaise Kare - मोबाइल से।

3. Facebook Group Se Paise - कैसे कमाए।

4. Ads dekhkar Paise kaise kamaye ? इन हिंदी।

5. Google AdSense - AdSense se paise kaise कमाये।

6. How to Download Instagram videos without App

7. How to Delete Instagram account permanently? इन हिंदी


आशा करता हु की आपको ये जानकारी की Instagram से पैसे कमाने के कौन कौन से तरिके है आपको अछि लगी होगी तोह कृपया करके इसको आपने दोस्तों में शेयर जरूर करे। 


धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.